खबर सच है संवाददाता
कालाढूंगी। नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष कालाढूंगी के नेतृत्व में थाना कालाढूंगी पुलिस द्वारा गड़प्पू क्षेत्र के जंगल में अवैध शराब के खिलाफ सर्च अभियान चलाकर एक रबड़ के ट्यूब में लगभग 65 लीटर अवैध कच्ची शराब खाम व अवैध कच्ची शराब बनाने के उपकरण बरामद करते हुए लगभग 500 लीटर लाहन नष्ट किया गया।
पुलिस ने मौके से शराब बनाते हुए एक अभियुक्त जरनैल सिंह उर्फ़ जैली पुत्र करतार सिंह निवासी ग्राम हुस्नगंज पोस्ट बरहेनी बाजपुर उधम सिंह नगर उम्र 45 वर्ष को गिरफ्तार करते हुए आरोपी के विरुद्ध थाना कालाढूंगी पर एफआईआर क्रमांक 23/22 धारा 60(2) Ex Act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
इस दौरान पुलिस टीम में उप निरीक्षक नीशू गौतम, कॉन्स्टेबल प्रकाश चंद एवं लखविंदर सिंह सम्मिलित रहे।