खबर सच है संवाददाता
बरेली। पहाड़ की सांस्कृतिक धरोहर को सहेज रही 28 साल पुरानी उत्तरायणी जन कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष पर निर्वाचन के बाद बुधवार को समिति की प्रबंध कार्यकारिणी 2022-23 की घोषणा की गई। निर्वाचित अध्यक्ष प्रमोद बिष्ट द्वारा कार्यकारिणी में दिनेश चंद्र पंत महासचिव एवं बरेली कॉलेज के छात्र संघ उपाध्यक्ष रहे विनोद जोशी को संगठन सचिव की जिम्मेदारी दी गयी है। बीडी जोशी वरिष्ठ उपाध्यक्ष और भुवन चंद्र पांडेय, मोहन चंद्र पाठक, दिनेश पांडेय व संजय कंडारी उपाध्यक्ष बनाए गए। दिनेश चंद्र पंत महासचिव तो मनोज पांडे वरिष्ठ सचिव बनाए हैं। तीन सचिव में रमेश शर्मा, अंबा दत्त मठपाल और जेसी बेलवाल को जगह दी गयी।
बताते चलें कि समिति के 19 सितंबर को अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष पद पर चुनाव हुए थे। जिसमें प्रमोद बिष्ट अध्यक्ष और देवेन्द्र सिंह मनराल कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए थे।
Join our whatsapp group
https://chat.whatsapp.com/GNmgVoC0SrIJYNxO5zGt0F
Join our telegram channel:
https://t.me/joinchat/YsCEm7LVdWtiYzE1
नयी कार्यकारिणी में 65 वरिष्ठजनों को स्थान दिया गया है। कार्यकारिणी में एनडी पांडेय, शंकर सिंह बोरा, दिनेश रौथाना, सुंदर सिंह भाकुनी, देवेन्द्र सिंह खेड़ा को सुरक्षा प्रभारी बनाया है। चंदन सिंह नेगी मीडिया प्रभारी और प्रभात गेरोला व पुष्कर राना सह मीडिया प्रभारी होंगे। जबकि सुरेन्द्र सिंह बिष्ट मुख्य संरक्षक और डीडी बेलवाल, आनंद सिंह भंडारी, केएस रावत, मोहन चंद्र जोशी, गिरीश चंद्र पांडेय, सुमन देव कुकरेती, पीएस जीना और माधव नंद तिवारी को संरक्षक, कमलेश बिष्ट सह कोषाध्यक्ष, प्रकाश पाठक मुख्य संपादक, केपीएस बिष्ट संपादक, नवीन उप्रेती स्मारिका प्रभारी, ललित सिंह बिष्ट सह स्मारिका प्रभारी, मनोज कांडपाल मुख्य सलाहकार और दामोदर लोहानी, घनश्याम ग्वाल, योगेंद्र जोशी, रामेश्वर पांडेय, जेबी कांडपाल और कैलाशचंद्र पंत सलाहकार, भूपाल सिंह उत्तरायणी मेला प्रभारी और सह मेला प्रभारी में तारा जोशी, जगदीश सती, रामू चंद्र और पदम रावत को जिम्मेदारी दी गई है। मुख्य अंकेक्षक कैलाश चंद्र सती व जेसी काला और जनसंपर्क अधिकारी के रूप में मुकुल मोहन त्रिपाठी, चंद्रप्रकाश जोशी, उमेश तिवारी व राकेश पांडेय, खेल प्रभारी कमलकांत बेलवाल, सांस्कृतिक प्रभारी पूरण सिंह दानू व जगदीश आर्या, कमला पांडेय सह सांस्कृतिक प्रभारी, सीबी तिवारी को कैंट, पदम सिंह को लालफाटक और विजय कुमार ढौंडियाल को एयरफोर्स क्षेत्रीय प्रचार सचिव बनाया है।
हमारे पोर्टल में विज्ञापन एवं समाचार के लिए कृपया हमें [email protected] ईमेल करें या 91-9719566787 पर संपर्क करें।
विज्ञापन