खबर सच है संवाददाता
ऋषिकेश। उत्तराखंड के ऋषिकेश में चारधाम यात्रा बस अड्डा मार्ग पर बने कूड़ा कलेक्शन पॉइंट में गुरुवार देर रात अचानक भीषण आग लग गई। जिससे आस-पास के इलाकों में अफरातफरी मच गई।
आग से उठते धुएं और जहरीली गैस के कारण लोगों को सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय पार्षद देवेंद्र प्रजापति ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
दमकल कर्मियों ने प्रथम द्दष्टया आशंका जताई कि आग किसी शरारती तत्वों ने कूड़े के ढेर को खत्म करने के उद्देश्य से आग लगाई होगी।




