हल्द्वानी/लालकुआं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन -2025” के अन्तर्गत युवाओं को नशा मुक्त बनाने के उददेश्य से जनपद में नशे के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के प्रभावी कार्यवाही हेतु सभी थाना/चौकी प्रभारियों/एसओजी को कडे़ निर्देश दिये गये हैं। निर्देश के क्रम में प्रकाश चन्द्र पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी नैनीताल व क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं दिनेश सिंह फर्त्याल एवं एसओजी प्रभारी संजीत राठौड के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम दौराने संदिग्ध व्यक्ति वाहन चेकिंग के दौरान लालकुआँ क्षेत्र सुभाष नगर बैरियर में संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चैकिंग तथा अवैध मादक पदार्थो के विरुद्ध चलाये गये संयुक्त चैकिंग अभियान कार्यवाही के तहत दिनांक 04/04/25 को अभियुक्त मोहम्मद अकरम हुसैन उर्फ मुला पुत्र मोहम्मद इसरार हुसैन निवासी इंदिरा नगर काबुल का बगीचा नूरी मस्जिद के पीछे वार्ड नंबर 31 थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल को वाहन उत्तर प्रदेश रोडवेज बस संख्या UP25FT-4177 से यात्रा कर एक थैले के अंदर Vulcan Buprenorphin injection 2ml -100 अदद, Pheniramine maleat injection (Avil-10 ml)-75 अदद एवं Pakavil-10 ml(Pheniramine maleat injection ip)- 25 कुल 200 नशीले इंजेक्शन परिवहन करते गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ पर बताया इंजेक्शन रिहान तथा मुस्तफा निवासी बहेड़ी बरेली नामक व्यक्तियों से खरीदकर लाना बताया गया है। अभियुक्त गणों के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में अन्तर्गत धारा- 8/22/29 NDPS Act में अभियोग पंजीकृत किया गया।
इस दौरान अभियुक्त की गिरफ्तारी में एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़, उ0नि0 सोमेंद्र सिंह प्रभारी चौकी बिंदुखत्ता, कानि0 दिलीप कुमार, आनंदपुरी, तरुण मेहता, कानि0 एसओजी संतोष बिष्ट एवं चन्दन बिष्ट सम्मिलित रहें।
वहीं दूसरी ओर प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी के नेतृत्व में हल्द्वानी पुलिस टीम व एएनटीएफ टीम द्वारा चैकिंग के दौरान रामलीला ग्राउण्ड मंगलपड़ाव से 02 महिला सहित कुल- 03 तस्करों को गिरफ्तार करते हुए अभियुक्तों के विरूद्ध थाना हल्द्वानी पर एफआईआर नं0- 104/2025 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में मोनिषा उम्र- 24 वर्ष पत्नी मौ0 इकरार निवासी इन्द्रानगर मौहम्मदी चौक थाना बनभूलपुरा के कब्जे से 03 ग्राम स्मैक, सरगम गंगवार उम्र- 28 वर्ष पत्नी सन्नी गंगवार निवासी वार्ड नं0- 13 राजपुरा थाना हल्द्वानी के कब्जे से 1.80 ग्राम स्मैक एवं सन्नी गंगवार उम्र- 35 वर्ष पुत्र केशव प्रसाद गंगवार निवासी वार्ड नं0- 13 राजपुरा थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल के कब्जे से 1.70 ग्राम कुल 6.50 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गईं।
इस दौरान अभियुक्तों की गिरफ्तारी में व0उ0नि0 रोहताश सिंह सागर कोतवाली हल्द्वानी, उ0नि0 कृपाल सिंह, कानि0 मनमोहन सिंह एएनटीएफ, कानि0 राजेन्द्र जोशी एएनटीएफ एवं महिला कानि0 राजेश्वरी नेगी सम्मिलित रही।
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता देहरादून। यहां देहरादून-ऋषिकेश मार्ग पर सात मोड़ के पास एक तेज रफ्तार इलेक्ट्रिक कार के पेड़ से टकराने से एक युवक की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून से ऋषिकेश की ओर जा […]
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता रुद्रप्रयाग। यहां पर्यटन स्थल चोपता के एक होमस्टे में ठहरे विदेशी पर्यटकों ने होमस्टे के मालिक और कर्मचारियों पर मारपीट, लूटपाट और जान से मारने की कोशिश का गंभीर आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार कुछ विदेशी पर्यटक पिछले चार दिनों से रूद्रप्रयाग के चोपता स्थित एक बंकर हाउस […]
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता देहरादून। गढ़वाल मण्डल विकास निगम लि० के विभिन्न होटलों में शीतकालीन यात्रा काल अवधि में पर्यटकों को वर्तमान आवासीय दरों में छूट देगा। शीतकालीन चार धाम यात्रा डेस्टिनेशन अंतर्गत उत्तरकाशी जिले की खरसाली गांव में यमनोत्री धाम की पूजा, भागीरथी के निकट बसे मुखवा गांव में गंगोत्री […]