सेवा सुशासन एवं विकास के तीन वर्ष पूर्ण होने पर राष्ट्रीय खेलों के विजेताओ को सम्मानित करने के साथ दो दर्जन से अधिक लोगों को मिला रोजगार श्रमिकों को बांटे टूल किट

ख़बर शेयर करें -
 
 
 
खबर सच है संवाददाता
 
हल्द्वानी। उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सेवा सुशासन एवं विकास के तीन वर्ष कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को जनपद नैनीताल के विधानसभा हल्द्वानी, कालाढूंगी, लालकुआं, नैनीताल एवं भीमताल के खनस्यो में विभिन्न कार्यक्रमों/बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन कर कार्यक्रम को भव्य, दिव्य एवं हर्षोल्लाह से मनाया गया। इस दौरान उपस्थित जनता द्वारा देहरादून में आयोजित कार्यक्रम जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रतिभाग किया गया, व जनता द्वारा वर्चुवली मुख्यमंत्री के सम्बोधन को सुना।
 
नैनीताल जिले का मुख्य कार्यक्रम हल्द्वानी स्थित एमबी इंटर कॉलेज मैदान में संपन्न हुआ जिसमें मुख्य रूप से रोजगार मेला, श्रम विभाग की ओर से श्रमिकों को टूलकिट वितरण कार्यक्रम एवं चिकित्सा कैंप सहित विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए। हल्द्वानी में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट द्वारा फीता काटकर शिविर व कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न विभागों के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले लाभार्थियों, 38 वें राष्ट्रीय खेलों के पदक विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। बहुददेशीय शिविर में विभिन्नस्टालों के माध्यम से स्थानीय लोगों को विभागीय योजना का लाभ प्रदान किया गया। लगाए गए रोजगार मेले में 17 कंपनियों द्वारा अपने – अपने स्टॉल लगाए गए जिसमें कुल 28 अभ्यर्थियों का चयन विभिन्न कंपनियां में किया गया। साथ ही 128 अभ्यर्थियों को द्वितीय चरण के लिए सूचीबद्ध किया गया है जिनका साक्षात्कार आगामी कुछ कार्य दिवसों के अंदर कर लिया जाएगा।
 
बहुउद्देशीय शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में हल्द्वानी समेत दूरदराज से आए लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराई। जिसमें 185 लोगों का निशुल्क जाँच कर द्वारा आदि दी गई। राज्य सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर आधारित सूचना एवं लोक संपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित पुस्तिका सेवा सुशासन और विकास के 3 वर्ष का विमोचन किया गया। साथ ही राष्ट्रीय आजीविका मिशन ग्रामीण अंतर्गत जनपद नैनीताल की ओर से प्रकाशित पुस्तिका उजाले की ओर बढ़ते कदम एवं लखपति दीदी कलैडर का भी विमोचन मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट एवं अन्य के द्वारा किया गया। हल्द्वानी एम बी इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित शिविर में विभिन्न लाभार्थियों सहित उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करने के साथ ही योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। जिसमें स्वच्छता एवं ठोस प्रबंधन हेतु उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों, कृषि औद्यानिकी, दुग्ध पशुपालन, मत्स्य पालन, रेशम उत्पादन आदि के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले प्रगतिशील किसानों सहित उद्योग विभाग द्वारा शिल्पी व उद्यमियों को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार श्रम विभाग की ओर से भवन निर्माण श्रमिकों को टूल किट वितरित किए गए महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग की ओर से महिला लाभार्थियों को महालक्ष्मी किट वितरित किए गए। विकास विभाग की ओर से विभिन्न महिला स्वयं सहायता समूहों को व नगर निगम द्वारा बैनी सेना के उत्कृष्ट महिला लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। खेल विभाग की ओर से 38 वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत 8 पदक विजेताओं को सम्मानित किया गया उच्च एवं माध्यमिक शिक्षा के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। विकास विभाग की ओर से विभिन्न क्षेत्रों के निवर्तमान ग्राम प्रधान/प्रशासकों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समाज कल्याण विभाग की ओर से दिव्यांग जनों को कृत्रिम अंग/उपकरण निशुल्क प्रदान किए गए।
 
शिविर में बतौर मुख्य अतिथि अजय भट्ट ने अपने संबोधन में बच्चों को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया, साथ ही पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने की भी सलाह दी। उन्होंने कहा कि आज के समय में हर बच्चे का सर्वांगीण विकास होना जरूरी है, क्योंकि यह दुनिया की आवश्यकता बन गई है। उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि आज महिलाएं सेना, पुलिस, परिवहन सहित हर क्षेत्र में ऊंचाइयों को छू रही हैं।अजय भट्ट ने उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का भी उल्लेख किया और सभी से इसे भविष्य की पीढ़ियों के लिए संरक्षित करने की अपील की। उन्होंने समान नागरिक संहिता (UCC) पर बात करते हुए उन्होंने इसे उत्तराखंड सरकार द्वारा उठाया गया एक क्रांतिकारी कदम बताया। उन्होंने नकल विरोधी कानून पर भी चर्चा की और कहा कि इस कानून से युवाओं को निष्पक्ष प्रतियोगिता का अवसर मिल रहा है, जिससे वे सफलता प्राप्त कर रहे हैं। इसके अलावा, उन्होंने सरकार द्वारा पारित भू कानून पर भी बात की और कहा कि यह उत्तराखंड के नागरिकों के लिए लाभकारी होगा तथा इससे राज्य में रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि उत्तराखंड ने नेशनल गेम्स की सफल मेजबानी की, जिससे राज्य को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है। उत्तराखंड पहले से ही कई क्षेत्रों में अग्रणी है और वर्तमान सरकार के मार्गदर्शन में आने वाले समय में और भी ऊंचाइयों तक पहुंचेगा। इस अवसर पर कार्यक्रम में पंहुचे पूर्व राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री भगत सिंह कोशयारी ने शिविर में लगे रोजगार से सम्बंधित एवं अन्य विभागों के स्टालों कानिरिक्षण करते हुए जानकारी ली। उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि धामी सरकार के यह तीन साल उपलब्धियों भरे रहे हैं एक इतिहास बनाया है। जिसमें अनेकों विकास कार्यों के साथ ही नए कानून बनाने में धामी सरकार ने अभूतपूर्व कार्य किए है। उन्होंने कहा कि यह दशक उत्तराखंड का है और अगला दशक भी उत्तराखंड का होगा। हल्द्वानी नगर के महापौर गजराज सिंह बिष्ट द्वारा हल्द्वानी नगर सहित जिले एवं प्रदेश में विगत वर्षों में विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी एवं उपलब्धियों बताई। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हल्द्वानी नगर में अनेक विकास कार्यों को सम्पन कर नगर को एक स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट द्वारा भी अपने सम्बोधन में प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे उल्लेखनीय एवं ऐतिहासिक कार्यों के बारे में जानकारी दी। 
 
कार्यक्रम में दर्जा राज्य मंत्री डॉ अनिल कपूर डब्बू, दिनेश आर्य, प्रशासक जिला पंचायत बेला तोलिया, आयुक्त कुमाऊं व सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत, सीडीओ अशोक कुमार, एडीएम एफआर चौहान, सिटी मजिस्ट्रेट ए पी बाजपेई, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, एसडीम संतोष वर्मा सहित अनेक दायित्व धारी, गणमान्य नागरिक, स्थानीय लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर प्रसिद्ध लोकगायक गोविंद दिगारी सहित लोक कलाकार मोहन पांडे, शेर सिंह दानू, पुष्कर महर, आंचल कला केंद्र हल्द्वानी के कलाकारों द्वारा अनेक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई।कार्यक्रम का संचालन नवीन पांडे एवं मीनाक्षी कीर्ति द्वारा किया गया।
यह भी पढ़ें 👉  फर्जी प्रमाण पत्रों के सहारे नौकरी कर रही शिक्षिका शिक्षा सेवा से बर्खास्त 

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें

👉 हमसे फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ को लाइक करें

👉 ख़बर सच है से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें

👉 हमारे पोर्टल में विज्ञापन एवं समाचार के लिए कृपया हमें khabarsachhai@gmail.com पर ईमेल करें या +91 97195 66787 पर संपर्क करें।

TAGS: along with felicitating the winners of national games good governance and development good governance and development completed Haldwani news more than two dozen people got employment On completion of three years of service three years of service tool kits distributed to workers uttarakhand news winners of national games felicitated

More Stories

उत्तराखण्ड

गेस्ट हॉउस बेचने का झांसा देकर जलसाज ने दो कारोबारी साझेदारों से हड़पे 99 लाख रुपये 

ख़बर शेयर करें -

ख़बर शेयर करें –      खबर सच है संवाददाता   देहरादून। उत्तराखंड सचिवालय परिसर में मिल जालसाज ने भरोसा दिलाकर दो कारोबारी साझेदारों से 99 लाख रुपये हड़प लिए। आरोपी ने यह रकम एक गेस्ट हाउस बेचने की डील के नाम पर ली। एडवांस रकम लेकर उसका एग्रीमेंट तक नहीं किया। एसओ पीडी भट्ट […]

Read More
उत्तराखण्ड

काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर सीबीआई ने छापेमारी करते हुए दो आरोपियों को लिया हिरासत में 

ख़बर शेयर करें -

ख़बर शेयर करें –  खबर सच है संवाददाता हल्द्वानी। यहां काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर रिश्वत मांगने के आरोप की एक शिकायत पर रविवार (आज) सीबीआई की टीम ने छापेमारी दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। हिरासत में लिए गए आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है। हालांकि सीबीआई की ओर से अभी […]

Read More
उत्तराखण्ड

20 मार्च को लापता दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्र को पुलिस ने दिल्ली से किया सकुशल बरामद 

ख़बर शेयर करें -

ख़बर शेयर करें –      खबर सच है संवाददाता   हल्द्वानी। दिल्ली पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा नौवीं का छात्र यथार्थ मिश्रा जो पिछले कुछ दिनों से लापता था, को पुलिस ने दिल्ली से सकुशल बरामद कर लिया है। यथार्थ की स्कूटी और कापी-किताबें गोरापड़ाव बाईपास के जंगल में जली हुई मिली थीं, […]

Read More