खबर सच है संवाददाता
चमोली। मंगलवार देर रात जूनीधार गोठिण्डा पार्था मोटर मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी जिसमें एक व्यक्ति की दुखद मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें ग्रामीणों की मदद से स्थानीय लोगों ने खाई से निकालकर सभी लोगों को अस्पताल पहुंचाया।
राजस्व उप निरीक्षक राजकुमार सिद्धवान ने बताया कि देर रात एक आल्टो कार यूके 11ए/ 3508 थराली से गोठिण्डा जा रही थी। जिसमें चालक सहित चार लोग सवार थे। गोठिण्डा जूनियर हाईस्कूल से आगे कार को बैक करते समय कार असंतुलित होकर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें सवार हरीराम पुत्र उमेद राम उम्र 50 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई एवं कार में सवार कुंदन राम पुत्र सोबनराम उम्र 40 वर्ष चंदन राम पुत्र सोबन राम उम्र 25 वर्ष निवासी जूनीधार एवं दिक्की राम पुत्र मखरू राम 52 वर्ष निवासी हरि नगर लिटाल गंभीर रूप से घायल हो गए। सड़क दुर्घटना की आवाज सुनकर गोठिण्डा के ग्रामीण दुर्घटना स्थल पर पहुंचे और पुलिस और तहसील प्रशासन को सूचना दी।
Join our whatsapp group
https://chat.whatsapp.com/GNmgVoC0SrIJYNxO5zGt0F
Join our telegram channel:
https://t.me/joinchat/YsCEm7LVdWtiYzE1
सूचना पर तहसीलदार के साथ राजस्व निरीक्षक राजेश कुमार के सहयोग से लोगों को थराली अस्पताल पहुंचाया। जहां पर सभी का इलाज चल रहा है।
हमारे पोर्टल में विज्ञापन एवं समाचार के लिए कृपया हमें [email protected] ईमेल करें या 91-9719566787 पर संपर्क करें।
विज्ञापन