खबर सच है संवाददाता
हरिद्वार। यहां कनखल थाना क्षेत्र के जगजीतपुर में होली के दिन गाड़ी को लेकर हुए विवाद के बाद एक पक्ष के युवकों ने दूसरे पक्ष के युवकों पर तलवार से हमला कर दिया। जिससे तीन युवक घायल हो गए। पुलिस ने पीड़ित की तरफ से कई आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।घटना पास में ही लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश दे रही है। घटना में पीड़ित अंकित सैनी की उंगली कट गई जबकि बचाव में आए अन्य 2 लोग भी घायल हुए हैं।
पीड़ित अंकित सैनी ने बताया की शाम को सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी आई। जिसमें 10 लोग थे। सभी ने शराब पी हुई थी, आते ही अंकित को अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गंदी-गंदी गालियां देने लगे जब आस-पड़ोस के लोगों ने इन्हें गाली देने से मना किया तो उन्होंने अपनी कमर में लगाई हुई तलवार को निकालकर जान से मारने की नियत से अंकित के सिर के ऊपर वार किया। जिससे अंकित ने सर के ऊपर हाथ रखा तो तलवार के वार से अंकित की अंगुली कट गई। मौके पर बचाने लगे नकुल राजपूत पर भी तलवार से वार किया, जिससे नकुल पर भी तलवार के वार से बाजू में गंभीर चोट आई और तीन उंगलियां तलवार पकड़ते कट गई। तलवार मारते हुए सभी सीसीटीवी कैमरे में हुए हैं।