
खबर सच है संवाददाता
कालाढूंगी। यहां दाबका पुल पर तेज रफ्तार मोटर साइकिल के डंपर के नीचे घुसने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि साथी युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देर शाम कालाढूंगी के गैबुवा में दाबका पुल के ऊपर तेज रफ्तार से चलती एक मोटरसाइकिल डंपर के नीचे घुस गई। भयावह हादसे में करन आर्या (25वर्ष ) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मोनिस (24 वर्ष) गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसे बैलपड़ाव चौकी पुलिस ने रामनगर स्थित अस्पताल पहुंचाया है। दोनों मोटर साइकिल सवार रामनगर के गुल्लरभट्टी के रहने वाले बताए जा रहे है, और किसी निजी काम से रामनगर से गैबुवा की तरफ जा रहे थे।


