खबर सच है संवाददाता
हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र के रहने वाली मानसिक रूप से दिव्यांग युवती के साथ बड़ी मंडी क्षेत्र में सामूहिक दुष्कर्म के ई-रिक्शाचालक सहित दोनो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया है। जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
ज्ञात हो कि मुखानी थानाक्षेत्र में रहने वाली एक मानसिक दिव्यांग युवती जो घर से निकल कर रास्ता भटक गई को बहला फुसलाकर बरेली रोड स्थित नवीन मंडी में ले जाकर उसके साथ ई-रिक्शा चालक और उसके दोस्त ने 26 नवंबर की रात सामूहिक दुष्कर्म किया था। यही नही घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने युवती को रात में ही सड़क पर छोड़ कर फरार हो गए थे।इस संबंध में थाना मुखानी पर पंजीकृत मुकदमा धारा 70 (1)/64 (2)/87 /115/351(3) भारतीय न्याय संहिता में दर्ज करने के बाद रविवार को लवलेश पुत्र छोटे बाबू सिंह निवासी ग्राम कठोगन तहसील व थाना खागा जिला फतेहपुर उत्तर प्रदेश हाल धान मिल बरेली रोड (पिकअप चालक), रवि साहू पुत्र सूरज प्रसाद साहू निवासीराजकीय इंटर कॉलेज के पास इंदिरा नगर थाना बनभूलपुरा 29 वर्ष (टुकटुक चालक) को गिरफ्तार किया गया। पुलिस दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।