
खबर सच है संवाददाता
हल्द्वानी। यहां एक हॉस्पिटल में कार्यरत महिला नर्स द्वारा अपने निवास में फांसी लगाकर आत्महत्या मामले में पुलिस ने आरोपी रिश्तेदार को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपी द्वारा मानसिक तनाव दिए जाने के चलते ही महिला ने कर ली थी आत्महत्या।
थाना हल्द्वानी में दी गई तहरीर केआधार पर पुलिस द्वारा मामले की जांच के दौरान मोहम्मद हारून 27 वर्ष पुत्र मोहम्मद इशहाक, निवासी- ग्राम मुनीमपुर थाना ठाकुरद्वारा, जिला मुरादाबाद जो मृतका का दूर का रिश्तेदार भी था को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया गया है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी पिछले 10-12 वर्षों से महिला के संपर्क में था। जब कि मृतका की तीन वर्ष पूर्व शादी हो चुकी थी। आरोपी द्वारा मृतका के साथ कई बार झगड़ा एवं मारपीट की गई तथा मृतका से ऑनलाइन पैसे भी लिए जाते थे। आरोपी मृतका पर विवाह के लिए दबाव बना रहा था, जिससे मानसिक रूप से परेशान होकर मृतका ने आत्महत्या कर ली।


