खबर सच है संवाददाता
हल्द्वानी। रात्रि के समय आग लगाकर ठेलों में रखी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले व्यक्ति को हल्द्वानी पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार वादी कैलाश चद्र वर्मा पुत्र भगवान सिंह निवासी आवास विकास कॉलोनी निकट पंचेश्वर मंदिर हल्द्वानी ने अज्ञात ब्यक्ति द्वारा रात्रि के समय वादी के ठेलों पर आग लगा कर ठेलों पर रखी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के संबंध में कोतवाली हल्द्वानी में तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर कोतवाली हल्द्वानी में FIR No- 349/23 धारा 435 ipc के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए घटना का तत्काल खुलासा किए जाने हेतु निर्देशित किये जाने पर एसपी सिटी हल्द्वानी हरबंस सिंह एवं सीओ सिटी हल्द्वानी महेंद्र सिंह धोनी के सफल पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी हरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित की गई। टीम निरीक्षक चौकी प्रभारी भोटिया पड़ाव प्रकाश पोखरियाल द्वारा महिला उपनिरीक्षक उपनिरीक्षक मन्जू हेड कांस्टेबल कमल पाण्डेय के साथ घटनास्थल के आसपास लगी सीसीटीवी कैमरो के निरीक्षण एवं मुखबिर तथा आस-पास के लोगों एवं ठेले वालों से पूछताछ पर रविवार (आज) पुलिस ने घटना के लिए वांछित अभियुक्त करन पुत्र महेश कुमार निवासी बैलेजली लाॅज हल्द्वानी को गिरफ्तार किया ।