खबर सच है संवाददाता
लालकुआं। यहां खाद्य सुरक्षा के निर्धारित मानकों का उल्लंघन करने वाले मीट विक्रेताओं पर नैनीताल पुलिस ने की पुलिस एक्ट में चलानी कार्यवाही।
एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद में अवैध और अनैतिक गतिविधि करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही हेतु निर्गत निर्देशों के क्रम में दिनांक 8 अक्टूबर 2023 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं डी आर वर्मा के नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा लालकुआं क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान के दौरान मीट विक्रेताओं के लाइसेंस भी चैक किए गए। मीट की दुकानों में अनियमितता पाए जाने पर उनके विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए 06 चालान कर संयोजन शुल्क 3000/-रू0 वसूलने के साथ ही विक्रेताओं को खाद्य सुरक्षा के लिए निर्धारित मापदंडों का पालन करने की हिदायत दी गई।
इस दौरान पुलिस टीम में उप निरीक्षक (प्रशि०) गिरीश चंद्र, हेड कांस्टेबल त्रिलोक रौतेला, कांस्टेबल आनंदपुरी, चंद्रशेखर, कमल एवं सुबोध चंद्र मौजूद रहें।