हल्द्वानी। हल्द्वानी प्रेस क्लब द्वारा पत्रकारिता दिवस के अवसर पर प्रेस क्लब प्रांगण में उजाला सिग्नस और अमर उजाला फाउंडेशन के सहयोग से चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी अनामिका सिंह और भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट द्वारा रिबन काटकर किया गया। शिविर में मरीजों की विभिन्न जांचो के साथ ही चिकित्सको द्वारा सेहत संबंधी सलाह भी उपलब्ध कराई गईं।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ने सभी को हिंदी पत्रकारिता दिवस की शुभकामनायें दी और कहाँ कि इस प्रकार के रचनात्मक कार्यों से समाज की सहभागिता बढ़ती है और प्रेस क्लब हल्द्वानी का यह सराहनीय प्रयास है। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने सभी को हिंदी पत्रकारिता दिवस की शुभकामनायें देते हुए कहा कि हम सभी को जन सहभागिता के ऐसे कार्यक्रम में सहयोग करनाचाहिए। हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने सभी को पत्रकारिता दिवस की बधाई दी और कहाँ कि सभी निष्पक्ष पत्रकारिता के माध्यम से समाज में अपना योगदान दें। कहाँ प्रेस क्लब द्वारा रचनात्मक कार्यों में उनका पूर्ण सहयोग रहेगा। चिकित्सा शिविर में नगर आयुक्त रिचा सिंह, एसडीएम राहुल साह ने भी पहुंचकर सभी को हिंदी पत्रकारिता दिवस की शुभकामनायें दी। प्रेस क्लब अध्यक्ष संजय तलवार ने कहाँ कि प्रेस क्लब का यह प्रयास रहता है कि पत्रकारिता के साथ-साथ अधिक से अधिक जन सहभागिता के कार्यक्रम हों और आम जन को कार्यक्रम का लाभ मिल सके। वरिष्ठ शिक्षाविद एवं सिंथिया स्कूल के प्रबंधक प्रवीन कुमार रौतेला ने कहाँ कि प्रेस क्लब द्वारा पत्रकारिता दिवस पर चिकित्साशिविर सराहनीय कार्य है। इस मौके पर अमर उजाला के महाप्रबंधक अमित जी, संपादक प्रेम प्रताप सिंह, वरिष्ठ पत्रकार तारा चन्द्र गुर्रानी नेभी सभी को पत्रकारिता दिवस की बधाई दी और कहाँ कि आगे भी अमर उजाला संस्थान प्रेस क्लब द्वारा संचालित ऐसे रचनात्मक कार्यों में सहयोग करता रहेगा। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री रवि दुर्गापाल ने किया। इस मौके पर मुख्य संरक्षक कैलाश जोशी, कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश जोशी, वरिष्ठ चार्टर अकाउंटटेंट सरोज आनंद जोशी, देव कृष्ण कोठरी, वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के अध्यक्ष भुवन भाष्कर पांडेय, पार्षद शैलेन्द्र दानू, हेमंत साहू सहित अनेकों पत्रकार एवं सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग मौजूद रहें।
बताते चलें कि हल्द्वानी प्रेस क्लब पूर्व में उत्तर प्रदेश और अब उत्तराखण्ड का सबसे पुराना एवं मजबूत संगठन रहा है और यहां के सदस्य/पदाधिकारी उत्तराखण्ड आंदोलन में बढ़-चढ़ कर भागीदारिता करने साथ ही जेल तक गए। उन्हीं के त्याग एवं समर्पण का परिणाम है कि आज हल्द्वानी प्रेस क्लब इस मुकाम में खड़ा है, जिससे तमाम स्थानीय पत्रकार जुड़ना चाहते है।
पुलिस महानिरीक्षक, कुमायूँ परिक्षेत्र, नैनीताल रिद्धिम अग्रवाल ने भी लोकतंत्र के चौथे सशक्त स्तंभ को पत्रकारिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि न्यायपालिका, कार्यपालिका और विधायिका जैसे लोकतंत्र के अन्य तीन स्तंभों के साथ समन्वय स्थापित कर, पत्रकार समाज को सूचित, सजग और सशक्त बनाते हैं। पुलिस की सतर्कता और पत्रकारों की संवेदनशीलता जब एक साथ आती हैं, तो समाज में न केवल कानून व्यवस्था मजबूत होती है, बल्कि एक सकारात्मक और जागरूक वातावरण का निर्माण भी होता है। पूर्व में भी आपका पुलिस के साथ बेहतर समन्वय रहा है, मुझे आशा है कि भविष्य में भी आपका सहयोग व संवाद पुलिस के साथ और अधिक बेहतर रहेगा। आप सभी पत्रकार बंधुओं को पत्रकारिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ और शुभेच्छाएँ।
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता थराली। चमोली के थराली में कुलसारी आलकोट – माल बजवाड़ – मोटर मार्ग पर हुए एक अल्टो कार यूके 11 टीए 3880 नोणा गांव के समीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस दौरान घटना में कार सवार दो लोगो की मौत हो गईं। […]
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता रुद्रप्रयाग। यहां केदारनाथ रूट पर गौरीकुंड क्षेत्र में रविवार (आज) सुबह एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। हेलिकॉप्टर के क्रैश होने की वजह खराब मौसम बताई जा रही है। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह […]
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता अल्मोड़ा। स्वास्थ्य विभाग में 36 साल पहले तीन लोगों ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बहुउद्देशीय कार्यकर्ता के पद पर नौकरी हासिल कर ली।1992 में मामला सामने आया तो आरोपी कोर्ट चले गए। 20 साल तक स्टे रहा, फिर स्टे हटा लेकिन स्वास्थ्य विभाग […]