खबर सच है संवाददाता
हल्द्वानी/चंपावत। इंदिरा प्रियदर्शनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय एवं राजकीय महाविद्यालय पाटी (चम्पावत) में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के उपलक्ष में शुक्रवार (आज) हिंदी विभाग के तत्वाधान में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
हल्द्वानी में आयोजित गोष्ठी में हर्षिता गुरुरानी द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं इसकी चुनौतियां विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए गए। साथ ही विभाग के प्राध्यापकों डॉ नीता शाह, डॉक्टर गीता पंत, डॉ प्रभा साह, डॉ संध्या गड़कोटी द्वारा विस्तार से राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर जानकारी दी गई। वहीं राजकीय महाविद्यालय पाटी (चम्पावत) में ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन करते हुए नई शिक्षा नीति की विशेषताएं और उसके फायदे के बारे में अवगत कराया। आयोजित गोष्ठी में विद्यालय के प्राध्यापकों के साथ ही अनेकों छात्राएं मौजूद रही।