खबर सच है संवाददाता
हल्द्वानी। इंदिरा प्रियदर्शनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय हल्द्वानी की नमामि गंगे इकाई द्वारा “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़े के अंतर्गत महाविद्यालय में हस्ताक्षर अभियान एवं पोस्ट अभियान चलाया।
हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो0 शशि पुरोहित ने नमामि गंगे में पंजीकृत समस्त छात्राओं को इस राष्ट्रीय अभियान के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि स्वच्छता ही सेवा है इसको संकल्प रूप में हमें अपने जीवन में आत्मसार करते हुए ऐसे राष्ट्रीय कार्यक्रम में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए एक आदर्श नागरिक के रूप में अपनी पहचान बनानी चाहिए। इसके पश्चात नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉ0 रितुराज पंत ने नमामि गंगे के अन्तर्गत आगामी दिवसों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में अपनी सक्रीय सहभागिता के लिऐ आवाहन किया। इसके पश्चात छात्राओं ने संपूर्ण महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता के संदेश को पोस्टर के माध्यम से प्रसारित एवं जागरुक किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 ललिता जोशी द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ0 गीता पंत के साथ ही महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित रही।