खबर सच है संवाददाता
बागेश्वर। यहां एसओजी और वन विभाग की टीम ने 340.62 ग्राम भालू की तीन पित्त की थैली जिसकी अनुमानित कीमत 35 लाख रुपये बताई जा रही है, बरामद करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि जिले में वन्य जीव जंतु की बिक्री और उनके अवशेषों की बिक्री की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने अपना जाल बिछाते हुए सोमवार को बागेश्वर एसओजी और वन विभाग की टीम के संयुक्त ऑपरेशन में कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत चेकिंग के दौरान तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से भालू की तीन पित्त बरामद हुई है। इन आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने के साथ ही पूछताछ की जा रही है कि भालुओं की 3 पित्त उनके पास कहां से आई।