खबर सच है संवाददाता
काशीपुर। कुमाऊं रेंज की एसओटीएफ टीम और औषधि नियंत्रक विभाग ने काशीपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए माता गर्जिया मेडिकल स्टोर से 1955 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल बरामद किए।
इस दौरान एसओटीएफ और औषधि नियंत्रक विभाग ने छापेमारी में ट्रामाडोल और अल्प्राजोलम जैसी खतरनाक नशीली दवाओं की बड़ी खेप बरामद करते हुए आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर सख़्त कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
बताते चलें कि मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर प्रदेशभर में “ड्रग्स फ्री उत्तराखंड” अभियान के तहत पुलिस, एसओटीएफ और औषधि विभाग समन्वय से काम कर रहे हैं।धामी सरकार का स्पष्ट संदेश है “नशे का कारोबार करने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।”




