खबर सच है – संवाददाता
हल्द्वानी। शनिवार, वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दिए गए दिशा निर्देश के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा कोविड महामारी की दूसरी लहर की रोकथाम के लिए शनिवार को थाना चोरगलिया स्थित गांवों मे जिलाधिकारी हल्द्वानी के साथ भ्रमण किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीती प्रियदर्शिनी द्वारा कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप फैलने से रोकने हेतु चोरगलिया स्थित 15 गांवों मे घूम घूमकर लाउडस्पीकर के माध्यम से कोविड-19 के कैंप में लोगो को रैपिड टेस्ट में आने हेतु जागरूक किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीती प्रियदर्शिनी ने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि यदि कोई भी ब्यक्ति गांव में कोविड-19 से संक्रमित हो और उसका पता चल सके व उपचार किया जा सके तो संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है।
इस दौरान 15 गांवों के 212 लोगों ने रैपिड टेस्ट भी कराए जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा लोगों को कोविड महामारी से बचने वह सावधानी रखने हेतु निर्देशित किया गया।इस दौरान उनके साथ जिलाधिकारी नैनीताल धीराज गर्ब्याल भी मौजूद रहे।
विज्ञापन स्थान विज्ञापन स्थान
हमारे पोर्टल में विज्ञापन के लिए कृपया हमें [email protected] ईमेल करें
या 91-9719566787 पर संपर्क करें ।