खबर सच है संवाददाता
देहरादून। भारतीय जनता पार्टी ने संगठनात्मक अनुशासन को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए भाजपा युवा मोर्चा उत्तराखंड के प्रदेश मंत्री विपिन पांडे को लंबे समय से मिल रही अनुशासनहीनता की शिकायतों के आधार पर तत्काल प्रभाव से पदमुक्त कर दिया गया है। यही नहीं, पार्टी ने उनकी सक्रिय सदस्यता भी रद्द कर दी है।
प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई को युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत ने अधिकृत रूप से जारी किया। संगठन ने साफ संकेत दिया है कि पार्टी में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कोई भी पदाधिकारी नियम-कायदों से ऊपर नहीं है।




