
खबर सच है संवाददाता
नैनीताल। यहां अयार पाटा क्षेत्र से लापता 13 वर्षीय बालिका का शव कई घंटों की मसक्कत के बाद नैनीझील से बरामद हुआ है। सवेरे परिजनों की डांट के बाद घर से नाराज होकर चली गई थी बलिका।
जानकारी के अनुसार परिजनों ने उसे डांट लगाई थी, जिसके बाद बालिका लापता हो गई और दिन तक तक वापस नही लौटी तो परिजनों ने सोशल मीडिया के मध्यम से उसे ढूंढने के लिए मदद की गुहार लगाई।छानबीन करने के बाद बालिका सीसीटीवी कैमरे में ठंडी सड़क की तरफ जाती दिखी। पुलिस को घटना की सूचना के बाद एसडीआरएफ, दमकल और पुलिस की टीम बालिका की तलाश में जुट गई।
झील में कूदने की असंका को देखते हुए, टीम ने नैनीझील में कांटे डालकर उसे खोजने का प्रयास किया। कई घंटों की मशक्कत के बाद बालिका का शव पाषाण देवी मंदिर के सामने झील से मिल गया।


