खबर सच है संवाददाता
नैनीताल/ रामनगर। सोमवार देर रात तेज बारिश से धनगढ़ी नाले का जलस्तर काफी बढ़ गया। जिसके चलते मंगलवार सुबह रामनगर से अल्मोड़ा कार में सवार होकर जा रहे चार शिक्षकों की कार नाले में बह गयी। कार के साथ सवारो को बहता देख आसपास मौजूद लोगों ने शिक्षकों को बहार निकला, जबकि कार पानी के बहाव से बहकर कई किलोमीटर दूर निकल गयी।
कोतवाल अरुण कुमार सैनी से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह काशीपुर निवासी आयुषी ग्रोवर, दुर्गा पूरी निवासी सुरेश चंद्र जोशी और कोटद्वार रोड निवासी देवकी रावत और विमला शर्मा कार संख्या UK19A3215 से अल्मोड़ा जा रहे थे। इसी बीच धनगढ़ी नाले में शिक्षकों की कार बह गयी। उन्होंने बताया कि आसपास के लोगों द्वारा चारों शिक्षकों को सकुशल निकल लिया गया है।
बताते चलें कि रामनगर NH 309 में धनगड़ी नाला उफान पर आ जाने से सुबह से मार्ग बधित है। पर्वतीय मार्गो की लाइफ लाइन कही जाने वाले यह सड़क पर मानसून आते ही नाला उफान पर आ जाता है। जिससे हर वर्ष यहां वाहनों के बहने की सूचना मिलती रहती है। हालांकि इस बरसाती नाले पर पुल का कार्य चल रहा है, लेकिन निर्माणाधीन संस्था द्वारा मार्ग दुरस्त नही किया गया है। कहीं रास्ते मे सरिये निकले हुए है तो कहीं मलवा भर जाने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है।