खबर सच है संवाददाता
हल्द्वानी। दिनांक 3 व 4 नवंबर 2025 को जनपद नैनीताल में माननीय राष्ट्रपति भारत गणराज्य के भ्रमण एवं प्रवास कार्यक्रम के दृष्टिगत प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए शहर में पुलिस प्रशासन द्वारा यातायात डायवर्जन प्लान प्रभावित किया गया है। इसके साथ ही संपूर्ण जनपद में Drone–No Fly जोन भी घोषित किया गया है। जिस आदेश के अंतर्गत जनपद में सभी प्रकार के ड्रोन को उड़ाना पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है। साथ ही जनपद में निवासरत अथवा बाहर से घूमने आ रहे सभी ड्रोन हैंडलर, ब्लॉगर्स, वीडियोग्राफर से अपीलकी है कि किसी भी प्रकार के ड्रोन को अनाधिकृत रूप से न उड़ाएं, अन्यथा सुसंगत धाराओं में संबंधित के विरुद्ध अभियोग दर्ज किया जाएगा।
पुलिस प्रशासन के अनुरूप निर्धारित ट्रैफिक प्लान निम्नवत है….
👉 दिनांकः 03.11.2025 को वीवीआईपी के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान
⚠️ समय प्रातः 08:00 बजे से सायं 8:00 बजे तक समस्त प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन हल्द्वानी से नैनीताल तथा हल्द्वानी से भीमताल मार्ग पर पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।
▫️शहर हल्द्वानी-काठगोदाम से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त वाहन हल्द्वानी से via कालाढूंगी / रामनगर होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।
▫️नैनीताल से रामनगर-काशीपुर-बाजपुर जाने वाले समस्त वाहनों को via कालाढूंगी होते हुए भेजा जायेगा एवं नैनीताल से काठगोदाम-हल्द्वानी-लालकुंआ जाने वाले वाहनों को नैनीताल से via भवाली भीमताल– हल्द्वानी डायवर्ट रहेगा।
▫️भवाली /भीमताल की ओर से हल्द्वानी शहर की ओर जाने वाले समस्त वाहनों को वाया भीमताल से हल्द्वानी भेजा जायेगा।
👉 दिनांक 04.11.2025 को वीवीआईपी भ्रमण के दौरान
⚠️ समय प्रातः 08:00 बजे से सायं 8:00 बजे तक हल्द्वानी से नैनीताल, नैनीताल से भवाली तथा हल्द्वानी से भीमताल / भवाली मार्ग पर समस्त प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।
▫️अल्मोड़ा, बागेश्वर एवं पर्वतीय क्षेत्र की ओर से भवाली / कैंचीधाम की ओर आने वाले समस्त वाहनों को via क्वारब पुल से डायवर्जन कर रामगढ़–खुटानी बैण्ड–भीमताल डायवर्ट रहेगा।
▫️रानीखेत की ओर से आने वाले समस्त वाहनों को खैरना पुल से डायवर्ट कर क्वारब–रामगढ़–खुटानी बैण्ड–भीमताल की ओर भेजा जायेगा।
▫️पिथौरागढ़ / चम्पावत की ओर से हल्द्वानी/भवाली आने वाले वाहनों को via धारी–खुटानी–भीमताल की ओर भेजा जायेगा।
▫️वी०वी०आई०पी० के नैनीताल से हल्द्वानी भ्रमण के दौरान शहर हल्द्वानी-काठगोदाम से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त वाहनों को तिकोनिया पर रोका जायेगा। अतिआवश्यक होने पर अल्मोडा व बागेश्वर की ओर जाने वाले वाहनों को हल्द्वानी से via कालाढूंगी / रामनगर होकर भेजा जायेगा तथा पिथौरागढ / चम्पावत जाने वाले वाहनों को वाया टनकपुर को भेजा जायेगा।