खबर सच है संवाददाता
चकराता। यहां लोखंडी में शुक्रवार (कल) दिन में खराब हुए मौसम का असर देखने को मिला है। रात से ही रूक रूककर हो रही बारिश से तापमान में भारी गिरावट आई है। रात से ही चकराता की ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी से लोगों के चेहरे खिल उठे। जबकि पछवा दून में हल्की बारिश होने से किसानों ने राहत महसूस की।
लोखंडी में मौसम की पहली ताजा बर्फबारी के बाद स्थानीय होटल व्यवसायी और सेब, आड़ू, खुमानी आदि बागवानी के किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। वहीं सैलानी चकराता छावनी में भी बर्फबारी का इंतजार कर रहे हैं। बहरहाल लोखंडी, खड़ंबा, बुधेर, मोइला टाप, देवबन आदि ऊंची चोटियों पर भारी बर्फबारी देखी जा रही है।