खबर सच है संवाददाता
हल्द्वानी। चोरी के आरोप में हल्द्वानी कोतवाली की राजपुरा पुलिस ने एक युवक को बार बार पुलिस चौकी ले जा कर बेरहमी से पीटा। पुलिस की प्रताड़ना से उक्ता कर युवक ने जहर खा लिया।उसे गंभीर अवस्था में सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस शिकायत के बाद भी मामले से बचती रही। अब जब मीडिया तक बात पहुंची तो पुलिस जाँच और कार्रवाई की बात कह रही है।
राजपुरा पड़ाव वार्ड13 निवासी बबली नाम की महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा कि 6 अक्तूबर को उसके दामाद बबलू को राजपुरा चौकी पुलिस उठाकर ले गई।आरोप है कि पुलिस किसी चोरी की घटना में संदेह के तौर पर पूछताछ के लिए बबलू को ले गई और उसके साथ मारपीट की।
इतना ही नहीं इसके बाद 8 और फिर 10 अक्तूबर को भी चौकी ले जाकर उसे पीटा और अधमरा कर डाला। परिजनों का आरोप है कि पुलिस की बेवजह की पिटाई से परेशान होकर युवक ने जहर खाया और आत्महत्या की कोशिश की। उन्होंने आरोपी पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई के लिए तहरीर देनी चाही, लेकिन कोतवाली में तैनात अधिकारियों ने इसे रिसीव नहीं किया।
शनिवार दोपहर से चक्कर लगा रहे परिजनों की जब पुलिस ने नहीं सुनी तो देर शाम मामला मीडिया में उजागर हो गया। इसके बाद पुलिस ने तहरीर ली और कार्रवाई का आश्वासन दिया। इधर, एसपी सिटी प्रकाश चंद्र का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।




