खबर सच है संवाददाता
हल्द्वानी। चार्टर एकाउंटेंट सरोज आनन्द जोशी ने बताया कि आईटीआर फाइल करने की अंतिम तारीख आज हैकल से पेनल्टी 1हजार से 10 हजार के साथ ही फाइल करनी होगी आईटीआर। जोशी से प्राप्त जानकारी के अनुसार इनकम टैक्स विभाग द्वारा इंफ़ोसिस को इनकम टैक्स पोर्टल देने के बाद से अभी तक कुछ न कुछ समस्याएं बनी ही रही है। पोर्टल का सर्वर ठीक से काम नहीं करने के कारण वेरीफिकेशन एवं रिटर्न फाइल भी पोर्टल मे दिख नहीं रहा है। जबकि टैक्स ऑडिट कराने की भी अंतिम तिथि 15 जनवरी है पर पोर्टल मे ये सुविधा दिसंबर से प्रारंभ हुई और अभी तक भी ठीक से टैक्स ऑडिट फाइल नहीं हो रहे हैं।
उन्होंने बताया पोर्टल मे कोई न कोई समस्या चली आ ही रही हैं जिससे टैक्स प्रोफेशनल और व्यापारी परेशान हैं। तो वहीं ऑडिट वाले केस मे ऑडिट हो जाने के बाद भी पोर्टल से डाटा गायब हो जाना डिजिटल Signature का सत्यापन न हो पाना या UDIN सत्यापन न हो पाना जैसी समस्याएं बनी हुई है। दान और पुण्य करने वाली एनजीओ और ट्रस्ट के फॉर्म्स भी फाइल नहीं हो रहे हैं उनमे आधी अधूरी डीटेल आ रही हैं। सबसे बड़ी बात वित्त मंत्रालय का हठधर्म और आखिरी तिथि को न बढ़ाना जाना बैचेनी बढ़ाने वाला विषय है।