खबर सच है संवाददाता
हल्द्वानी। परिवर्तनकामी छात्र संगठन ने सभा कर कहा कि केंद्र सरकार द्वारा सेना को ठेका प्रथा के तहथ धकेलने की ही योजना है ‘अग्नीपथ’। इस योजना में हमारे देश के छात्र-नौजवानों को 4 साल के लिए सेना में भर्ती किया जाएगा। उसके बाद 75 प्रतिशत नौजवानों को काम से निकाल दिया जाएगा। पहले से नौकरी की कमी है इसके बाद यह बेरोजगारी को अधिक बढायेगा। यह योजना नौजवानों के साथ घोर अन्याय है। इसी का विरोध पूरे देश के अंदर छात्र-नौजवान, आर्मी की तैयारी करने वाले युवा कर रहे।
नौकरी की मांग रहे और ठेका प्रथा का विरोध कर रहे युवाओं को प्रशासन ने शहर के अंदर पहले उनको जुलूस निकालने से रोकना, उसके पश्चात नौजवानों के ऊपर बर्बर लाठीचार्ज किया गया। प्रशासन द्वारा नौजवानों के साथ की गई घोर दमनात्मक कार्यवाही है। परिवर्तनकामी छात्र संगठन(पछास) इसका घोर विरोध करता है और मांग करता है दमन करने वाले पुलिस अधिकारियों को बर्खास्त किया जाए। केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई ‘अग्निपथ’ योजना को वापस लिया जाए। सेना में भर्ती प्रक्रिया और जिनके पेपर रुके हैं उनको चालू किया जाये।