खबर सच है संवाददाता
खटीमा। यहां ट्रैक पर पेट्रोलिंग करते दो रेलवे कर्मचारियों की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस और स्थानीय पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उप जिला चिकित्सालय भेजा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह 5.25 बजे कलेक्टर फॉर्म गेट नंबर-15 मझोला से करीब 800 मीटर की दूरी पर ट्रैक मेंटेनर 27 वर्षीय अमरजीत सिंह राना पुत्र श्याम सिंह राना निवासी श्रीपुर बिचुवा खटीमा और 20 वर्षीय शिवा पुत्र ईश्वरी लाल निवासी बरखेड़ा जिला पीलीभीत के गश्त के दौरान टनकपुर से मथुरा जाने वाली ट्रेन संख्या-05062 की चपेट में आने से मौत हो गईं। घटना के दौरान एक्सप्रेस ट्रेन काफी देर तक घटनास्थल पर रुकी रही।स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंचे रेलवे टीम ने शवों की शिनाख्त की। आरपीएफ एसआई जितेंद्र कुमार, 17 मिल चौकी प्रभारी ललित सिंह बिष्ट और एएसआई पूरन चंद्र पांडे ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का निरिक्षण करने के बाद दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उप जिला चिकित्सालय भेजा।