खबर सच है संवाददाता
केदारनाथ। रविवार के दोपहर 2 बजे यूकाडा (Uttarakhand Civil Aviation Development Authority- UCADA) के वित्त नियंत्रक अमित सैनी केदारनाथ हेलीपैड निरीक्षण हेतु क्रिस्टल एविएशन के हेली से गए थे । श्री केदारनाथ हेलीपैड पर हेली से उतरते हुए हेलीकॉप्टर की चपेट में आने पर उनकी मृत्यु हो गयी। इससम्बंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा रही है। क्रिस्टल एविएशन कंपनी के हेलीकॉप्टर से हुई दुर्घटना की विस्तृत जांच के बाद ही तथ्य सामने आएंगे।
सूत्रों का कहना है कि हेलीकॉप्टर के उतरने के बाद ब्लेड बन्द नहीं किये गए थे। और सैनी की हेलीकॉप्टर के ब्लेड की चपेट में आने से मौत हो गयी। हेली कम्पनी की यह भारी चूक मानी जा रही है। कुछ साल पहले भी एक हेली सर्विस के कर्मी की भी यदि तरह ब्लेड की चपेट में आने से मौत हो गयी थी। SDRF के अधिकारी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। 25 अप्रैल को बाबा केदारनाथ के कपाट खुल रहे हैं।