खबर सच है संवाददाता
रुद्रपुर। सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दिनांक 19 मार्च 2024 को रसायन विज्ञान परिषद के अन्तर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इस प्रतियोगिताओं में रसायन विज्ञान भवन में अनेक छात्र-छात्राएं ने भाग लिया। रसायन विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर पी पी त्रिपाठी ने छात्रों को रसायन विज्ञान के महत्व के बारे में बताया। छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए शुभकामनाएं दी गईं।
डॉ. भारत पांडे ने सभी छात्र-छात्राओं को आज के युग में विज्ञान के उपयोग तथा आर्टिफिशल इंटेलिजेंस और वर्चुअल लैब्स /वर्चुअल थिंकिंग के बारे में अवगत किया। संयोजक डॉ.दीपक दुर्गापाल ने कार्यक्रम की रूपरेखा छात्र छात्राओं को बतायी एवं छात्र/छात्रों को इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस प्रतियोगिता में डॉ. हेम चंद्र पांडे, डॉ. बामेश्वर प्रसाद सिन्हा, डॉ. रविश त्रिपाठी निर्णायक थे।
इस दौरान आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शालनी, द्वितीय स्थान निहारिका एवं तृतीय स्थान पर आर्ची, भाषण प्रतियोगिता में शालिनी प्रथम, आर्ची द्वितीय एवं निहारिका तृतीय रही, चार्ट प्रतियोगिता में बीना प्रथम, श्रेयांगना द्वितीय एवं रागिनी तृतीय, छात्र-छात्रा ब्याख्यानमाला शालिनी प्रथम, कमल सिंह द्वितीय एवं आर्ची तृतीय एवं क्लीन एंड ग्रीन कैम्पस प्रतियोगिता में शालिनी प्रथम, कमल सिंह द्वितीय और करन को तृतीय स्थान मिला।