
खबर सच है संवाददाता
रुड़की। यहां विवाद के चलते बीजेपी नेता व पूर्व विधायक कुंवर प्रणव द्वारा खानपुर विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर गोलियां चलाने का वीडियो वायरल हुआ हैं। फायरिंग में तीन युवकों के घायल होने की भी सूचना है।
फायरिंग की घटना के बाद अब पुलिस फुटेज खंगाल रही है। ये पूरा मामला रुड़की के गंग नहर स्थित विधायक उमेश कुमार केकार्यालय का बताया जा रहा है। आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने कहा कि घटना मेरे संज्ञान में है। इसको लेक एसएसपी को बता दिया गया है कि जांच कर तुरंत कार्रवाई करें।
विवाद के बाद सोशल मीडिया पर भी दोनों नेताओं के समर्थकों के बीच बयानबाजी तेज हो गई है। उमेश कुमार ने चैंपियन को खुलेआम चुनौती दी है। वहीं चैंपियन ने भी अपने समर्थकों को एकजुट रहने का संदेश दिया है। इस घटना के बाद क्षेत्र के लोग भयभीत हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि नेताओं के बीच की यह लड़ाई अब आम जनता के लिए खतरा बनती जा रही है। लोग प्रशासन से मामले को जल्द से जल्द सुलझाने की अपील कर रहे हैं।


