खबर सच है संवाददाता
बंदरों को चंचल और शरारती के रूप में जाना जाता है और इसका एक उदाहरण फिर से देखने को मिला जब एक बंदर एक व्यक्ति का चश्मा लेकर भाग गया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक उल्लासित वीडियो में, एक बंदर को पौधे के पिंजरे पर हाथ में चश्मा लिए बैठे देखा जा सकता है। एक आदमी इसे फ्रूटी के पैकेट के साथ लुभाने की कोशिश करता है। ऐसा लगता है कि वस्तु विनिमय के विचार ने काम किया है क्योंकि बंदर अपने चश्मे के बदले आम का पेय स्वीकार करता है।
यह तो हम सभी जानते ही है कि बंदर बड़े चालाक होते है उनको जल्दी से बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता, खासकर तब जब कुछ खाने-पीने का मामला हो। इस वीडियो को 30 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक बंदर चश्में को उठाकर जाली पर जाकर बैठ जाता है। इसके बाद लोगों ने चश्मा लेने की कोशिश की, मगर नाकाम रहे। फिर किसी को आइडिया आया। तुरंत एक फ्रूटी मंगाई। फ्रूटी लेते ही बंदर ने चश्मा नीचे फेंक दिया। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है।
बताते चलें कि यह मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर 30 लाख से अधिक लाइक्स और 3500 से अधिक टिप्पणियों के साथ इतना वायरल हो गया है। आदित्य अय्यर ने वीडियो शेयर किया और इसे कैप्शन दिया, अगर मैंने तुमसे कहा कि एक बंदर ने मेरा चश्मा चुरा लिया है और मुझे वापस नहीं देगा, जब तक कि मैंने उसे फ्रूटी का एक पैकेट नहीं दिया, मुझे पता है कि आप विश्वास नहीं करेंगे! तो मुझे सबूत मिल गया…(साभार!)