51 किलो दूध से किया गया तीर्थराज विमल कुण्ड का दूग्धाभिषेक
कामा/भरतपुर। गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर श्री हरिकृपा आश्रम कामवन कामां आयोजित विराट धर्म सम्मेलन के प्रथम दिवस प्रातः काल नित्य आरती के बाद बहुत ही सुहावने मौसम में विशाल कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा से पूर्व तीर्थराज विमल कुण्ड का पूजन, दुग्धाभिषेक व महाआरती की गई। जिसके बाद रामचरित मानस पाठ प्रारंभ, भजन गायन कार्यक्रम, विशाल भण्डारा का आयोजन एवं सांय चार बजे से प्रवचन के साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व शहीद परिवारों का महाराज श्री द्वारा सम्मान किया गया।
इस दौरान महाराज श्री ने अपने दिव्य ओजस्वी प्रवचन में कहा कि मानव जीवन की सार्थकता मात्र पशु तुल्य अपने तक ही सीमित रहने में नहीं अपितु किसी के काम आने में हैं। कहा कि हमें सेवा को जीवन के एक आवश्यक व्रत के रूप में ग्रहण करना चाहिये। सेवा की साधना कोई भी किसी भी परिस्थिति में कर सकता है। सेवा के लिये किसी बड़े धन की आवश्यकता नहीं, वरन संकीर्णता/अभिमान का त्याग कर उत्कृष्ट भावना के साथ जन-जीवन में घुल-मिल कर एक रूप हो जाना ही सेवा व्रत का पालन करने केलिए पर्याप्त होता है। सच्ची सेवा भावना रखने वाला व्यक्ति बड़े-बड़े अवसरों की प्रतीक्षा नहीं करता। मनुष्य की विस्तृत जीवनपरिधि में सेवा के छोटे-छोटे सैकड़ों अवसर नित्य ही आया करते हैं। उनका पूरा-पूरा ध्यान रखकर सेवा-व्रत का निर्वाह करते रहना बड़ी-बड़ी लोक-सेवाओं का प्रारम्भिक पाठ है।किसी भी सच्चे सेवा भावों के लिये संसार में अवसरों की कमी नहीं है।
स्कूलों के छोटे-छोटे बच्चों ने भी शोभायात्रा में भाग लिया, तो वहीं कलश यात्रा में आकर्षक ढंग से सुंदर सजे हुए मंगल कलश लेकर सौभाग्यवती स्त्रियां “हरिबोल” तथा “कामां के कन्हैया” व “लाठी वाले भैया” की जय जयकार बोलते हुए आगे चल रही थी। लोगों ने पुष्प- वृष्टि कर सुंदर मालाएं पहनाकर तथा आकर्षक ढंग से सजी हुई महाराज जी की आरतियाँ उतारीं। अनेक स्थानों पर प्रसाद व जलपान की व्यवस्था भी की गई थी। संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान मौसम ने भी सुहावना बनकर खुशी का इजहार किया और सारा वातावरण भक्तिमय एवं हरिमय हो गया।
बताते चलें कि विराट धर्म सम्मेलन के सुअवसर के कई दिन पूर्व से लगातार महाराज श्री से आशीर्वाद लेने एवं महाराज श्री के दर्शनार्थ जिला जज धौलपुर (राजस्थान) प्रीती नायक अपने परिवार संग, राज नेता, मंत्री, अपर जिलाधिकारी पालावत व अनेकानेक गणमान्य लोगो के साथ ही हज़ारों भक्तों का श्री हरि कृपा आश्रम में ताँता लगा हुआ है। कल गुरु पूर्णिमा के अवसर पर प्रातः 8 बजे से 1 बजे तक श्री गुरु पूजन, विराट धर्म सम्मेलन व सुप्रसिद्ध भजन गायकों के भजन व अन्तर्राष्ट्रीय कलाकारों द्वारा सुन्दर प्रस्तुति के साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन होगा। कल के कार्यक्रम में राजस्थान के अनेक प्रमुख राजनेता, अनेक अधिकारी, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, अनेक सांसद व विधायक भी उपस्थित रहेंगे ।
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता राजस्थान। बुधवार (आज) खाटू श्याम के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओ की पिकअप के एक कंटेनर से जबरदस्त भिड़ंत में 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि शेष गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों की हालत को गंभीर देखते हुए सवाई मानसिंह अस्पताल रेफर […]
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता जैसलमेर। भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे जैसलमेर में सुरक्षा एजेंसियों ने एक बड़े जासूसी नेटवर्क का खुलासा करते हुए रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान महेंद्र प्रसाद के रूप में हुई है, जो उत्तराखंड के अल्मोड़ा […]
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता ए मेरे गुरुदेव करुणा सिंधु कृपा कीजिये, हूं अधीम आधीन ईश्वर अब शरण में लीजिए…. स्वामी श्री हरि चैतन्य पुरी जी महाराज के सानिध्य में विराट रूप से मनाया गया गुरु पूर्णिमा महोत्सव कामा/भरतपुर। गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर श्री हरि […]