खबर सच है संवाददाता
पटियाला। पसियाना थाने के अंतर्गत संत एन्क्लेव में 75 वर्षीय सेना के सेवानिवृत्त मेजर की हत्या कर दी गई है।पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को नामजद कर लिया है लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
बताते चलें कि संत एनक्लेव में रहने वाले 75 वर्षीय रिटायर्ड मेजर जसबीर सिंह, पत्नी व बेटे की मौत हो जाने एवं बेटी का शादी के बाद कनाडा चले जाने के बाद पिछले कई वर्षों से घर में काम करने वाली महिला प्रिया की बेटी सिमरन को ही अपनी बेटी मान उसका सारा खर्च उठाते थे। कुछ समय पहले सिमरन मोहाली जाकर एक पीजी में रहने लगी थी।
यह भी पढ़े
https://khabarsachhai.com/2021/09/20/rape-of-a-minor-by-drinking-intoxicants/
जांच अधिकारी थाना पसियाना के एसआई सोहन सिंह के अनुसार जब वह पुलिस पार्टी के साथ गश्त पर थे। उसी बीच मेजर के घर से पहले चीखने की आवाज सुनाई दी। मौके पर पहुंची पुलिस लोगों की मौजूदगी में घर का दरवाजा तोड़कर जब पुलिस अंदर दाखिल हुई तो वहां का दृश्य देखकर सभी दंग रह गए। दीवारों पर खून के धब्बे थे, जबकि बाकी जगह से खून साफ कर दिया गया था। हालांकि घर से कोई सामान गायब नहीं था लेकिन मेजर लापता थे। पुलिस के मुताबिक सिमरन ने ही एक अन्य युवती कमल (23) निवासी गांव कंडाला और दो युवकों सतनाम सिंह निवासी बलहेड़ी घन्नौर व यशमनदीप सिंह निवासी मुक्तसर के साथ मिलकर मेजर की जायदाद हथियाने के लिए कत्ल की साजिश रची।साजिश के तहत सभी रात को मेजर के घर पहुंचे और वहां उसका कत्ल करने बाद लाश को मेजर की ही कार में डालकर ले गए। पुलिस का दावा है कि लाश को खुर्द-बुर्द करने के लिए आरोपियों ने उसे राजपुरा रोड स्थित भाखड़ा नहर में फेंक दिया है। फिलहाल सभी फरार है।
Join our whatsapp group
https://chat.whatsapp.com/GNmgVoC0SrIJYNxO5zGt0F
Join our telegram channel:
https://t.me/joinchat/YsCEm7LVdWtiYzE1
पुलिस ने थापर कॉलेज की एक महिला कर्मचारी अमनदीप कौर के बयान पर केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक अमनदीप कौर की मेजर से जान-पहचान थी। वारदात से कुछ दिन पहले ही वह मेजर के साथ मोहाली में सिमरन को मिलने गई थी और वहां सिमरन ने उन्हें उसके आरोपी दोस्तों से भी मिलवाया था।
हमारे पोर्टल में विज्ञापन एवं समाचार के लिए कृपया हमें [email protected] ईमेल करें या 91-9719566787 पर संपर्क करें।
विज्ञापन