
खबर सच है संवाददाता
उत्तरकाशी। यहां जनपद में नेपाल मूल की एक महिला सोशल मीडिया के लिए रील्स बनाते समय मर्णिकाघाट क्षेत्र में भागीरथी नदी की तेज धाराओं में बह गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला नदी किनारे खतरनाक जगह पर खड़ी होकर वीडियो बना रही थी तभी अचानक उसका संतुलन बिगड़ा और वह पानी में जा गिरी। आसपास मौजूद लोग जब तक कुछ कर पाते वह नदी की तेज़ धारा में बह चुकी थी।सूचना मिलते ही एसडीआरएफ तथा स्थानीय पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर बड़े पैमाने पर खोज अभियान शुरू किया। फिलहाल महिला का कोई सुराग नहीं मिल सका है।
प्रशासन की ओर से चेतावनी दी गई है कि पर्यटक एवं स्थानीय नागरिक नदी किनारे या जोखिम भरे क्षेत्रों में अत्यधिक सतर्कता बरतें। सोशल मीडिया के लिए कंटेंट बनाते समय सुरक्षा नियमों की अनदेखी जानलेवा साबित हो सकती है।


