खबर सच है संवाददाता
हल्द्वानी। इंदिरा प्रियदर्शनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय हल्द्वानी के रिसर्च एवं डेवलपमेंट सेल के तत्वावधान में ‘प्रोटेक्शन एंड एनफोर्समेंट आफ इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स अपॉर्चुनिटी एंड चैलेंज’ विषय पर गुरुवार (आज) एक कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि प्रोफेसर सी डी सूंठा, विशिष्ट अतिथि प्रो. एस डी तिवारी, मुख्य वक्ता प्रो.एल एम तिवारी आदि उपस्थित रहे जबकि कार्यशाला की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. शशि पुरोहित द्वारा की गई। कार्यशाला की संयोजक डा. सरस्वती बिष्ट के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर डा.सरस्वती बिष्ट द्वारा लिखित पुस्तक “सूक्ष्मजीव शैवाल कवक एवं ब्रायोफाइट्स” का विमोचन भी अतिथियों द्वारा किया गया।