खबर सच है संवाददाता
देहरादून। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के सभी जिलों में अगले चार दिन के लिए तेज बारिश और बौछारें पड़ने का येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग का कहना है कि कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना है।
मौसम केंद्र निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के मुताबिक देहरादून, चमोली, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत, यूएस नगर जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। अन्य जिलों में भी आकाशीय बिजली चमकने के साथ तेज बौछारें पड़ सकती हैं। 27 जुलाई तक मौसम ऐसा ही रह सकता है। उधर, रविवार को दून समेत अन्य जिलों के एक-दो दौर की तेज बौछारें पड़ीं।