खबर सच है संवाददाता
हलद्वानी। योग करने से बेशक शरीर स्वस्थ होगा लेकिन तन के साथ मन को स्वस्थ रखने के लिए माहौल की शुद्धता जरूरी है। ब्यवस्था को आईना दिखाते ऐसा ही कुछ संदेश दे रहे कूड़े के ढेर में योग कर रहे कुछ युवा।
यह भी पढ़े।
https://khabarsachhai.com/2021/06/21/international-yog-diwas/हल्द्वानी के इंदिरा नगर स्थित टचिंग ग्राउंड में बड़े पैमाने पर प्रतिदिन कई शहरों का लाखों टन कूड़ा फेंका जाता है, जिसके चलते यहां पर कूड़े का ढेर बना हुआ है। उसी कूड़े के ढेर पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर वनभूलपुरा के कुछ युवा योग करते हुए नजर आ रहे थे।
Join our whatsapp group
https://chat.whatsapp.com/GNmgVoC0SrIJYNxO5zGt0F
Join our telegram channel:
https://t.me/joinchat/YsCEm7LVdWtiYzE1
इन युवाओं का कहना था की यहां कभी खाली मैदान हुआ करता था जिसमें बच्चे खेलते थे लेकिन अब नगर निगम द्वारा इसे ट्रचिंग ग्राउंड बना कर प्रतिदिन लाखों टन कूड़ा और गंदगी फेंकी जाती है। जिसके चलते आस-पास के लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कतें हो रही हैं और विगत वर्षो में कोविड संक्रमण से इतनी मौते नहीं हुई जितनी इस गंदगी से निकलती हानिकारक गैस और बदबू से हो रही है।लिहाजा सरकार तक संदेश पहुचाने को ही आज हम मिलकर कूड़े के ढेर पर योग कर रहे है।
हमारे पोर्टल में विज्ञापन एवं समाचार के लिए कृपया हमें [email protected] ईमेल करें
या 91-9719566787 पर संपर्क करें ।
विज्ञापन