खबर सच है – संवाददाता
हल्द्वानी। कालाढुंगी रोड में चकलुवा क्षेत्र में निहाल नदी के ऊप्पर सिंगल लेन पुल होने के कारण कई बार राज्य मार्ग में जाम की स्तिथि उत्पन्न होती थी। पुल को चौड़ा कर डबल लेन करने हेतु कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत द्वारा मुख्यमंत्री से वार्ता पर स्वीकृत प्रदान की गई।
शुक्रवार को लोक निर्माण सचिव द्वारा शासनादेश जारी कर प्रथम चरण की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने बताया कि कालाढुंगी विधानसभा के अंतर्गत 20 लाख की लागत से लामाचौड चौराहे से दक्षिण की ओर 2 कि.मी मार्ग का नवनीकरण एवं 18 लाख की लागत से चांदनीचौक घुड़दौडा से हरिपुर जमन सिंह तक 2.25 कि.मी मार्ग का नवनीकरण कार्य भी स्वीकृत हो चुका है। जिसमें टेंडर प्रक्रिया गतिमान है, जल्द ही निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।
इस अवसर पर पश्चिमी मंडल अध्यक्ष नवीन भट्ट, कालाढुंगी मंडल अध्यक्ष महेंद्र डिगारी, रामपुर लमचौड ग्राम प्रधान अजमेर सिंह, लमचौड़ खास ग्राम प्रधान परमजीत कौर समेत समस्त ग्रामसभा वासियों ने मंत्री भगत जी का आभार व्यक्त किया।
विज्ञापन स्थान
हमारे पोर्टल में विज्ञापन के लिए कृपया हमें [email protected] ईमेल करें
या 91-9719566787 पर संपर्क करें ।