खबर सच है – संवाददाता
देहरादून । भारत कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है. दुनिया के 40 फीसदी से ज्यादा कोरोना मामले हर दिन भारत में दर्ज किए जा रहे हैं. वहीं दुनिया में हर तीसरी मौत भारत में हो रही है. तो अब ब्लैक फंगस (म्युकरमाइकोसिस) ने नई महामारी का रूप ले लिया है। जिसके चलते मरीजों की मौत की संख्या में भी बढोत्तरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा राज्यों को अत्यधिक सतर्क रहने के आग्रह के साथ ही अब उत्तराखंड राज्य ने अब ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड जांच सुविधा की उपलब्धता की तैयारी को निर्देश जारी किए है।
स्वास्थ्य सचिव पंकज कुमार पांडे ने सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस संक्रमण की टेस्टिंग बढ़ाई जाए. शुक्रवार को जारी आदेश में उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण का प्रसार लगातार हो रहा है, कोविड-19 संक्रमण शहरी क्षेत्रों के साथ और राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रसारित होने लगा है. स्थिति को देखते हुए अब कोविड-19 की जांच सुविधा सभी ग्रामीण क्षेत्रों में उपलब्ध कराई जाए.
जारी आदेश में कहा कि भारत सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार एंटीजन टेस्टिंग के माध्यम से कोई कोविड19 की टेस्टिंग को बढ़ाया जाएगा। इसके लिए सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रैपिड एंटीजन टेस्ट सुविधा मुहैया कराई जाएगी। जिन स्वास्थ्य केंद्रों पर जांच नहीं की जा रही है. अब उन सभी केंद्रों पर रैपिड एंटीजन टेस्टिंग उपलब्ध कराई जाएगी।
विज्ञापन स्थान
हमारे पोर्टल में विज्ञापन के लिए कृपया हमें [email protected] ईमेल करें
या 91-9719566787 पर संपर्क करें ।