खबर सच है संवाददाता
देहरादून। प्रदेश के 135 और सरकारी स्कूलों को सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध कर अटल उत्कृष्ट बनाया जाएगा। पहले चरण में सरकार 189 स्कूलों को अटल उत्कृष्ट स्कूल के रूप में विकसित कर चुकी है। इसके साथ ही शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिए 1500 अतिथि शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।
Join our whatsapp group
https://chat.whatsapp.com/GNmgVoC0SrIJYNxO5zGt0F
Join our telegram channel:
https://t.me/joinchat/YsCEm7LVdWtiYzE1
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने विधानसभ में मीडिया से बातचीत में कहा कि सभी चयनित स्कूलों की लिस्ट तैयार कर ली गई है। अगली कैबिनेट में इसका प्रस्ताव लाया जाएगा।मंत्री ने बताया कि अटल उत्कृष्ट स्कूलोँ को अभिभावकों ने सराहा है। इस वर्ष पहली से 12 वीं कक्षा तक 56 हजार 172 से ज्यादा नए एडमिशन हुए है। हर अभिभावक की इच्छा होती है कि उसके बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले। सरकार इसी दिशा में आगे बढ़ रही है।
हमारे पोर्टल में विज्ञापन एवं समाचार के लिए कृपया हमें [email protected] ईमेल करें या 91-9719566787 पर संपर्क करें।
विज्ञापन