खबर सच है संवाददाता
देहरादून। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को देहरादून में आठ, अल्मोड़ा, बागेश्वर व हरिद्वार में एक-एक, नैनीताल में चार, पिथाैरागढ़ में दो और ऊधमसिंह नगर जिले में तीन मामले सामने आए हैं। अब प्रदेश में कोविड के 155 एक्टिव केस हैं, जिसमें सबसे ज्यादा संख्या 63 देहरादून की है।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश और विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से हाल ही में किए गए संयुक्त शोध से पता चला है कि शारीरिक दूरी बनाए रखने, मास्क पहनने और लगातार हाथों की स्वच्छता बनाए रखने से कोविड संक्रमण के प्रसार के जोखिम को रोका जा सकता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों के बीच कोविड-19 के लिए जिम्मेदार जोखिम कारकों का आकलन करने के लिए एक बहु-केंद्रित एकता परीक्षण योजना पर कार्य किया जा रहा है। इस योजना के उद्देश्यों के अनुरूप एम्स ऋषिकेश के सीएफएम विभाग की ओर से भी विस्तृत अध्ययन किया गया। एम्स के सीएफएम विभागाध्यक्ष प्रोफेसर वर्तिका सक्सेना और एसोसिएट प्रोफेसर मीनाक्षी खापरे के नेतृत्व में इस अध्ययन की शुरुआत एक वर्ष पूर्व दिसंबर-2020 में की गई थी।