खबर सच है संवाददाता
गाजियाबाद। यहां मोदीनगर क्षेत्र के गदना में 6 साल की बच्ची की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। बच्ची घर के बाहर खेल रही थी, तभी वह लापता हो गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी है।
घटनास्थल पुलिस चौकी से महज कुछ मीटर की दूरी पर है। इतना ही नहीं ग्रामीणों का आरोप है कि जहां बच्ची का शव मिला, वहां कुछ दिन पहले बिटौड़े और ईख के खेत में आग भी लगा दी गई थी। इससे पहले भी मोदीनगर क्षेत्र में दो मासूम बच्चियां लापता हुईं थी। जिनमें से एक का शव मिला था। मासूम की हत्या के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। एएसपी ने बताया कि परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।