खबर सच है संवाददाता
हल्द्वानी। धनतेरस एवं दीपावली त्यौहार के दृष्टिगत प्रीति प्रियदर्शनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में निरोधात्मक कार्यवाही के अन्तर्गन्त चलाये जा रहे अभियान के तहत् डॉ जगदीश चन्द्र अपर पुलिस अधीक्षक एवं शान्तुन पारसर क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में हर्षवर्द्धनी सुमन पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षु व अरूण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम के द्वारा शनिवार रात्रि में मण्डी क्षेत्र में शान्ति/कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु चैंकिग के दौरान मिलन बार से 09 व्यक्तियों को ताश के पत्तो के साथ हार जीत की बाजी लगाते हुये मिलन बार मण्डी से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तो हरीश कुमार निवासी सिविल लाईन रूद्रपुर, चरन सिधंवानी निवासी एयरलाईन्स कलोनी रूद्रपुर, संजय कुमार निवासी फजरपुरा महरौला रूद्रपुर, महेन्द्र सिहं निवासी गोरा पडाव हल्द्वानी, महेश चन्द्र निवासी श्यामपुर ऋषिकेश देहरादून, नवीन चन्द्र निवासी तल्ली हल्द्वानी, अंकुर अग्रवाल निवासी बाजपुर, नन्दन सिंह निवासी गोलापार काठगोदाम, संजय कुमार निवासी पिरूमदारा रामनगर के खिलाफ अपराध संख्या 576/2021 धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जुये के फड से 09 लाख 91 हजार 6 सौ रूपये नकद धनराशि एवं 09 मोबाइल जिनकी कीमत 80 हजार से डेढ लाख तक की है भी बरामद किये गये हैं।
Join our whatsapp group
https://chat.whatsapp.com/GNmgVoC0SrIJYNxO5zGt0F
Join our telegram channel:
https://t.me/joinchat/YsCEm7LVdWtiYzE1
आरोपियों की गिरफ़्तारी में प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक हर्षवर्द्धनी सुमन, प्रशिक्षि पुलिस उपाधीक्षक विमल रावत, उप निरीक्षक दिनेश जोशी चौकी प्रभारी मण्डी, उप निरीक्षक दिलवर भण्डारी, कांस्टेबल इसरार अहमद, वीरेन्द्र चौहान, कुन्दन कठायत, इसरार नबी, अरूण राठौर एवं लक्ष्मण सिहं मौजूद रहे।
हमारे पोर्टल में विज्ञापन एवं समाचार के लिए कृपया हमें [email protected] ईमेल करें या 91-9719566787 पर संपर्क करें।
विज्ञापन