
खबर सच है संवाददाता
बागेश्वर। यहां जिले में एक सड़क दुर्घटना में 20 वर्षीय युवती लता बोरा की जान चली गई। लता वन दरोगा का पेपर देकर अपने घर वापस लौट रही थी, तभी बागेश्वर के बहुली के समीप उनकी स्कूटी स्लिप हो गई। इस हादसे में लता बोरा को गंभीर चोटें आईं, जिसके कारण उनकी मौत हो गई। इस घटना में लता बोरा के साथ मौजूद काजल और स्कूटी चला रहा युवक चंदन सिंह बोरा भी घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका उपचार चल रहा है। पुलिस ने लता बोरा के शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि लता बोरा अपने घर की इकलौती बेटी थी। यह भी जानकारी मिली है कि लता बोरा के पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी, और वह परिवार का एकमात्र सहारा थीं। लता की आकस्मिक मृत्यु से पुरे परिवार सहित क्षेत्र के लोग शोक में है।


