खबर सच है संवाददाता
रुड़की। दो दिन से हो रही लगातार बारिश के चलते जिले के पिरान कलियर नगर पंचायत के वार्ड 9 मुक़र्रबपुर में सुबह एक मकान भर भराकर गिर गया। मकान में परिवार के करीब 5 लोग सौ रहे थे, जिसमें एक महिला घायल हो गई। सूचना पर सभासद प्रतिनिधि ने मौके पर पहुंच कर अधिकारियों को सूचना दे दी हैं।
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 5 बजे पिरान कलियर के मुक़र्रबपुर वार्ड 9 निवासी इकराम का घर भर भराकर गिर गया। मकान में उसकी पत्नी और बच्चे सौ रहे थे। मकान गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुचे और मकान में सौ रहे लोगो को बाहर निकाला। इस दौरान मकान स्वामी की पत्नी मीना घायल हो गई। जिसको उपचार के लिए भिजवाया। सूचना पर मौके पर पहुंचे स्थानीय प्रतिनिधि ने मकान का जायजा लिया और अधिकारियों को अवगत कराया।
स्थानीय प्रतिनिधि ने बताया कि मुक़र्रबपुर में बारिश में एक मकान गिरने की सूचना मिली थी। जिसके बाद मौके पर पहुचकर अधिकारियों को सूचित कर दिया गया हैं। और अधिकारियों की टीम को बुलाकर निरीक्षण कराया जायेगा




