खबर सच है संवाददाता
कर्नाटक। 224 विधानसभा सीट वाले राज्य कर्नाटक चुनाव में में 135 सीटें जीतने के बाद अब कांग्रेस में इस बात पर चर्चा शुरू हो गई है कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। फिलहाल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार को इस रेस में सबसे आगे माना जा रहा है। डी के शिवकुमार कर्नाटक के प्रदेश अध्यक्ष हैं तो वहीं पूर्व सीएम सिद्धारमैया कर्नाटक के बड़े नेता माने जाते हैं। ऐसे में दोनों में से किसी एक को को चुनना कांग्रेस के लिए टेढ़ी खीर साबित हो सकता है।
कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री का नाम तय करने के लिए आज (14 मई) की शाम कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक बुलाई है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने बताया कि आज शाम 6.30 बजे बेंगलुरु के होटल शंग्री-ला में कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक का जो भी नतीजा निकलेगा, उस पर हाई कमान के साथ चर्चा की जाएगी। इन प्रक्रियाओं के बाद ही सीएम के नाम पर अंतिम फैसला होगा। विधायक दल की बैठक से पहले सिद्धारमैया ने अपने विश्वासपात्र विधायकों के साथ अलग से मीटिंग की। इस बैठक में दिनेश गुंडू राव, एमएन पाताल और बैथरी सुरेश सहित कई विधायक मौजूद रहे।
सिद्धारमैया के घर के बाहर उनके समर्थकों ने पोस्टर लगाने शुरू कर दिए हैं। इन पोस्टर्स में सिद्धारमैया को कर्नाटक का अगला CM बताया गया है। वहीं, डीके शिवकुमार के घर के बाहर भी इस तरह के पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें उन्हें अगला मुख्यमंत्री बताते हुए जन्मदिन की बधाई दी गई है। बता दें कि कल (15 मई) को उनका जन्मदिन है। उनका जन्म 15 मई 1962 को हुआ था, कल वह 61 साल के हो जाएंगे।