खबर सच है संवाददाता
नैनीताल। 14 अगस्त की सुबह जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव के दौरान जिला पंचायत कार्यालय के निकट से बलपूर्वक उठाये जाने के आरोप-प्रत्यारोप के बीच अब नया मोड़ आया है।
लापता जिला पंचायत सदस्यों द्वारा एक वीडियो जारी कर अपने आपको सुरक्षित बताया है। उन्होंने कहा वे सुरक्षित है उनके अपहरण की घटना झूठी है। उनका कहना है की वे सभी अपनी मर्जी से घूमने गए हैं और उनके बारे में मीडिया व अन्य माध्यमों से दुष्प्रचार किया जा रहा है। सभी जिला पंचायत सदस्यों ने अपहरण की घटना से साफ इंकार करते हुए अपने परिजनों से भी चिंता न करने की भी बात कही है। साथ ही सभी के एफिडेविट भी कोर्ट में प्रस्तुत हो चुके है।
इन जिला पंचायत सदस्यों में दीगर मेवाड़ी, विपिन जंतवाल, दीपक बिष्ट, तरुण शर्मा व प्रमोद कोटलिया शामिल हैं।
ज्ञात हो कि शुक्रवार (आज) कांग्रेस के एसएसपी कार्यालय में धरना प्रदर्शन के बाद एसपी सीटी द्वारा इन्हें आज रात तक उनके घर पहुंचाने का वायदा किया था।




