क्षा 1 से 12 तक के समस्त शैक्षणिक संस्थान, नैनीताल। भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान में 12 अगस्त को जनपद नैनीताल में भारी से बहुत भारी वर्षा और कहीं-कहीं अत्यधिक भारी वर्षा की संभावनाओं के साथ ही गर्जन, आकाशीय बिजली, नदियों-नालों में तेज बहाव और संवेदनशील स्थानों पर भूस्खलन की आशंका जताई गई है। इसी के मद्देनज़र जिलाधिकारी ने मंगलवार को जिले के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय और निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक) तथा सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिन का अवकाश घोषित किया है।




