खबर सच है संवाददाता
हल्द्वानी। हीरानगर उत्थान मंच में महिला रामलीला के पांचवे दिन खर दूषण त्रिशरा के भव्य दरबार का मंचन हुआ। सभी दर्शकों ने मंचन का आनंद लिया। जैसे ही खर दूषण व त्रिशरा मंच पर पहुंचे तालियों की गड़गड़ाहट ने पात्रों का स्वागत खुले दिल से किया और उनका उत्साह बढ़ाया। तीनों महिलाओं ने प्रथम बार महिला रामलीला के पात्रों का अभिनय किया।
खर के पात्र मैं सुमन साह, दूषण के पात्र में राधा मिश्रा, त्रिशरा के पात्र में तीलू रौतेली पुरुस्कार से सम्मानित कनक चंद ने अभिनय कर साबित किया कि महिलाएं सिर्फ घर की दीवारों तक सीमित नहीं, बल्कि समाज के उत्थान के साथ ही अभिनय के क्षेत्र में भी आगे है। बताते चलें कि कनक चंद विगत कई वर्षों से आनंद आश्रम (वृदाश्रम) के जरिये असहाय बुजुर्गों की सेवा कर सामाजिक कार्यो को अंजाम दे रही है और आज अपने अभिनय के जरिये भी समाज को दिखाया है कि महिलाएं यदि निश्चय कर ले तो कुछ भी असम्भव नहीं।