खबर सच है संवाददाता
देहरादून।राज्य सरकार ने कार्रवाई करते हुए दो फॉरेस्ट अधिकारियों को सस्पेंड करने के साथ ही एक अधिकारी को मुख्यालय से अटैच किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जे ऐस सुहाग पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ को निलबित करने के साथ ही किशन चंद को सस्पेंड कर दिया गया जबकि निदेशक कॉर्बेट पार्क राहुल कुमार ऑफिस देहरादून अटैच किए गए।
बताते चलें कि कालागढ़ टाइगर रिजर्व वन प्रभाग एवं पाखरो रेंज में टाइगर सफारी के लिए बिना अनुमति अवैध निर्माण के साथ ही अवैध कटान भी जमकर हुआ। इन कार्यों के लिए कोई वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति तक नहीं ली गई थी। इस संबंध में मिली शिकायतों के बाद गत वर्ष जब राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) की टीम ने क्षेत्र का निरीक्षण किया, तब मामला प्रकाश में आया। इस संबंध में बुधवार को आदेश जारी कर दिए गए। प्रमुख सचिव वन आरके सुधांशु ने इसकी पुष्टि की।